कुरुक्षेत्र विशवविद्यालय मे भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एआईएसएफ द्वारा प्रोग्राम आयोजित
२३ मार्च कुरुक्षेत्र
.एआईएसएफ द्वारा भगत सिंह के शहीदी दिवस पर कुरुक्षेत्र विशवविद्यालय के गेट न. ३ पर प्रोग्राम आयोजित किया गया , जिसमे सैकड़ों विशवविद्यालय की संख्या मे स्टूडेंट्स वा स्थानीय लोगों ने भाग लीया
सभा को एआईएसएफ के रास्ट्रीय 'कोषाध्यक्ष' रोशन सुचान , पूर्व रास्ट्रीय महासचिव वीजैंदर केसरी , सी पी आई नेता कामरेड परताप सिंह , का. सतपाल सिंह आदि ने संबोधित किया
एआईएसएफ के रास्ट्रीय 'कोषाध्यक्ष' रोशन सुचान ने कहा की भगत सिंह का मकसद सिर्फ हिन्दोस्तान की आज़ादी ही नही था , वो एक ऐसे देश की बात करते थे जहाँ कोइ भूखा न हो , सभी को शिक्षा , रोजगार ,स्वास्थ्य का इंतजाम सरकार करे
सुचान ने कहा की आज़ादी के ६३ सालों के बाद भी उनका सपना पूरा नही हुआ है सुचान ने कहा राज्य मे ३ लाख से भी ज्यादा सरकारी पद रिक्त पडे है , सरकार उनको भर नहीं रही
सरकार १८ वर्ष के हर युवा को रोजगार देने का कानून बनाये
लोग बीना दवा के मर रहे हैं , ब्लाक लेवल पर सरकारी हॉस्पिटल स्वास्थ्य के लिय जरूरी है
सभी को शिक्षा , रोजगार ,स्वास्थ्य की गरंटी समाजवाद मे ही संभव है
समाजवाद ही जनता की मुक्ति का रास्ता है समाजवाद के लिय संघर्ष तेज करना पडेगा
एआईएसएफ के पूर्व रास्ट्रीय महासचिव वीजैंदर केसरी ने अपने संबोधन मे कहा आज देश के हालात अच्छे नहीं हैं
देश का मेहनतकश किसान ,मजदूर वर्ग संकट मैं है शिक्षा को सरकारों ने बाज़ार की वस्तु बना डाला है आम आदमी शिक्षा से दूर हो गया है
देश मे करोड़ों युवा बेरोजगार घूम रहे है
युवा ही भगत सिंह के सपनो का देश बना सकते हैं
सी पी आई नेता कामरेड परताप सिंह ने कहा की यू पी ए सरकार की नीतिओं के कारण मंहगाई ने जनता का जीना हराम कर दीया है
गोदामों मे अनाज के भण्डार भरे होने के बावजूद मंहगाई का कारण कालाबजारी है , जो सरकार करवा रही है
भगत सिंह का भारत के लिए सी पी आई जनसंघर्ष तेज करेगी यहाँ ये बताना लाजमी है की लम्बे अरसे के बाद कुरुक्षेत्र विशवविद्यालय मे एआईएसएफ का गठन करने का काम कीया गया है
रोशन सुचान, वीजैंदर केसरी,कामरेड परताप सिंह , अजित सिंह द्वारा विशवविद्यालय मे संगठन के गठन के लिय माटिंग भी आयोजित की गयी