हड़ताल में शामिल होंगे सैंकड़ों विद्यार्थी
Monday, September 6th, 2010ऐलनाबाद, 6 सितम्बर। शिक्षा एवं रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट फैडरेशन मंगलवार को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होगा। वहीं आगामी 15 सितम्बर को रोहतक में मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी करेगा। यह बात फैडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोशन सुचान ने सोमवार को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में छात्रों की गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा। वे यहां संगठन का सदस्यता अभियान शुरु करवाने आए थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार छात्र विरोधी नीतियां अपना रही है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द छात्र संघों के चुनाव करवाकर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर से रोक हटाए। साथ ही प्रदेश के 20 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करे। उन्होंने सरकार से छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने, खाप पंचायतों पर रोक लगाने, प्रदेश में खाली पड़े 3 लाख सरकारी पदों को भरे जाने, अध्यापक पात्रता परीक्षा को रद्द करने, प्रदेश की सभी निजी बसों में छात्रों के लिए पास सुविधा शुरु करने, 8 हजार नई सरकारी बसें चलाए जाने, खेलों का प्रचार-प्रसार करने तथा छात्रों के लिए स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की। अखिल भारतीय नौजवान सभा के रघुबीरसिंह नकौड़ा ने कहा कि उनका संगठन शहीद भगतसिंह के समाजवादी भारत का निर्माण करने के लिए संघर्ष कर रहा है। आगामी 15 सितम्बर को सैंकड़ों युवा रोहतक पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। छात्र सभा को संदीप खन्ना, गौरव स्वामी, मोनू सैनी, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार आदि ने भी संबोधित किया।