अक्टूबर 18, 2010

युवा संगठन 15 सितम्बर को करेंगे सीएम आवास का घेराव

युवा संगठन 15 सितम्बर को करेंगे सीएम आवास का घेराव

सिरसा : शिक्षा रोजगार के मुद्दों पर प्रदेश के चार छात्र युवा संगठन डीवाईएफआई,एआईएसएफ,एसएफआई,एआईवाईएफ द्वारा गठित छात्र-युवा संघर्ष समिती 15 सितम्बर को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर रोहतक में सीएम आवास का घेराव करके प्रदर्शन करेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए रोशन सुचान  ने बताया कि सिरसा में एक जत्था राजकीय नेेशनल कॉलेज,देवीलाल विश्वविद्यालय के अलावा विभिन्न गांवों फतेहपुरिया,शेखूपुरिया,जोधपुरिया में पहुंचा जहां सभाओं का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए चारों संगठनों के छात्र-युवा नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को बाजारू बनाकर शिक्षा को आम जनता से बाहर कर रही है। प्रदेश में तीन लाख सरकारी पद रिक्त पड़े हैं जिनमें से 50 हजाऱ अध्यापकों के पद हैं। अध्यापक पात्रता परीक्षा के नाम पर बेरोजगारों से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर को 13 सूत्रीय मांगों जनमें शिक्षा,रोजगार,छात्र संघचुनाव बहाल करने,खाप पंचायतों पर रोक लगवाने,अध्यापक पात्रता परीक्षा बंद करने,स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार,बसों की समस्या का समाधान करवाने के लिए हज़ारों की संख्या में सीएम आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। सभा को एआईएसएफ,एसएफआई,एआईवाईएफ के राज्य स्तरीय छात्र नेताओं दिनेश सिवाच,रोशन सुचान,मनोज कुमार,विक्रम मित्तल,अजीत सिंह,रूस्तम सैनी,जगजीत सिंह,टोनी सागू,रीना,चेतन सिंह आदि ने संबोधित किया।