अक्टूबर 18, 2010

छात्रों ने जमकर काटा बवाल

सिरसा 29 अप्रैल। गांव फूलकां स्थित राजेंद्रा पॉलिटेक्निक में आज स्टाफ हटाए जाने को लेकर विद्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और पुलिस व प्रशासन को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि संस्थान प्रबंधन ने परीक्षाओं के दिनों में स्टाफ का तबादला करके विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ किया है। साथ ही विद्यार्थियों ने प्रबंधन पर बाहर से लोग बुलाकर मारपीट करवाने का भी आरोप लगाया। दूसरी ओर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह सरां ने इस मामले में थाना डिंग पुलिस को लिखित शिकायत भेजकर विद्यार्थियों द्वारा हुड़दंग मचाए जाने की शिकायत की है। मौके पर पहुंचे आल इंडिया स्टूडेंट्स फैडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोशन सुचान ने कहा कि संस्थान प्रबंधन ने छात्रों से मारपीट करवाई। धक्कामुक्की में सतपाल गुज्जर व हनुमान नाम के एक छात्र को चोट लगी वहीं एक छात्रा अंशु के साथ भी मारपीट हुई। छात्रों ने बताया कि मारपीट व धक्कामुक्की से विद्यार्थी रुष्ट हो गए थे और उन्होंने संस्थान की कैंटीन के पास आग लगा दी। इसके बाद उन्होंने जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर एसएचओ सदर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थाना डिंग प्रभारी देवेंद्र नैन, रोडवेज के महाप्रबंधक लाजपत राय भी मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से बातचीत करके जाम खुलवाया। छात्र नेता रोशन सुचान व अन्य ने कहा कि यदि प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन को तेज कर देंगे। उन्होंने मांग की कि पुराने स्टाफ को ही ड्यूटी पर तैनात किया जाए और संस्थान में पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। विद्यार्थियों की पढ़ाई को देखते हुए उचित कदम उठाए जाएं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने विद्यार्थियों को कहा कि इस मामले में संस्थान प्रबंधन से बातचीत की जाएगी और उचित हल निकाला जाएगा।