Monday, July 05 2010 10:44 |
सिरसा। विपक्षी दलों के मंहगाई विरोधी भारत बंद में वामपंथी पार्टियाँ तथा छात्र-युवा-मजदूर संगठन भी बंद में शामिल हुए। आज सुबह सात बजे से ही दोनों वामपंथी पार्टियों,भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी,मार्कसवादी कम्यूनिस्ट पार्टी,छात्र व युवा संगठन ऑल इंडिया स्टूडैंटस फडरेशन,अखिल भारतीय नौजवान सभा,जनवादी नौजवान सभा,खेत मजदूर संगठन,सीटू,जनवादी महिला समिती,किसान सभा व अन्य संगठनों के कार्यकर्ता शिव चौंक पर एकत्रित होकर बाजारों को बंद करवाया तथा प्रदर्शन कर मोटरसाईकिल रैली भी निकाली। इन दलों और संगठनों ने केंद्र व राज्य सरकारों की जनविरोधी तथा मंहगाई बढ़ाने वाली आर्थिक नीतियों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। वामपंथी नेताओं ने सूरतगडिय़ा चौंक पर एक जनसभा की जिसे संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव का. जयचंद सहारनी व माकपा के जिला सचिव का. राजकुमार शेखूपुरिया ने संबोधित किया तथा केंद्र सरकार की मंहगाई विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारापैट्र्रोल-डीजल की कीमतों को सरकारी नियंत्रण से बाहर कर बाज़ार की ताकतों के हवाले करना जनविरोधी कदम है इससे मंहगाई पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार को सफल भारत बंद से सबक सीखने की बात करते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपनी आर्थिक नीतियों को नहीं बदला तो जल्द ही पूरे देश में अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाया जाएगा। जनसभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडैंटस फडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोशन सुचान, अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रधान हैपी बक्शी, शाम लाल ओड, राजेश भादू, जनवादी नौजवान सभा के जिला प्रधान जयराम नागर, टोनी सागू, मजदूर सभा के चैन सिंह, विक्रम झोरडऩाली, मंगत राम नेजाडेला, महिला समिती की माया रानी, बलबीर कौर गांधी, सीटू नेता राजेन्द्र फतेहपुरिया, गगन, राकेश, सुरेश, मन्नु, कालू, अंकुश आदि छात्र-युवा-मजदूर नेताओं ने मंहगाई बढ़ाने वाली आर्थिक नीतियों की कड़ी निंदा की। |
अक्तूबर 18, 2010
राष्ट्रव्यापी बन्द में वामपंथी पार्टियों द्वारा बाजार बंद प्रदर्शन व जनसभा मोटरसाईकिल रैल
राष्ट्रव्यापी बन्द में वामपंथी पार्टियों द्वारा बाजार बंद प्रदर्शन व जनसभा मोटरसाईकिल रैली