अक्टूबर 18, 2010

रेल रोको प्रदर्शन ..........................

रेल रोको प्रदर्शन ..........................

14 May 2010
सिरसा। लम्बे समय से सुचान रेलवे फाटक पर मालगाड़ी रूकने से लगने वाले जाम से परेशान गांव वासियों ने दो सवारी गाडिय़ों को घंटो रोकर अपना रोष जाहिर किया। कई बार की तरह एक मालगाड़ी पिछले 24 घंटो से इस रेलवे फाटक पर खड़ी थी जिसके कारण लगे जाम से ग्रामीणों और विद्यार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में आज सुबह जब गांव की नौजवान सभा के सदस्य और ग्रामीण स्टेशन मास्टर के पास इस गाड़ी को हटाने की मांग को लेकर गए तो उन्होंने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया जिस पर भड़के सभा के सदस्यों ने ग्रामीणों को साथ लेकर रेलवे लाईन पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए दो गाडिय़ों को दो घंटे तक रोके रखा। सबसे पहले सिरसा से हिसार जाने वाली गाड़ी को ग्रामीणों द्वारा विरोध स्वरूप सुचान रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया लेकिन ऐसा करने पर भी जब मालगाड़ी रेलवे फाटक से हटाने की मांग नहीं मानी गई तो ग्रामीणों ने किसान एक्सप्रेस को भी यहीं रोक लिया। ग्रामीणों ने आल इंडिया स्टूडैंट फडरेशन के छात्र नेता रोशन सुचान तथा नौजवान सभा के नेता भोला के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के समीप पहुँच कर इन गाडिय़ों को रोका। ग्रामीण मालगाड़ी रेलवे फाटक से हटाए जाने तक इस रेल जाम को खोलने के लिए राजी नहीं थे। घटना की गम्भीरता को देखते हुए एस.डी.एम. सिरसा तथा एस.एच.ओ. थाना डिंंग मौके पर पहुँचे। पर ग्रामीण माल गाड़ी के हटने तक जाम न खोलने पर अड़े रहे। रोशन सुचान ने बताया कि पिछले 24 घंटे से मालगाड़ी खड़ी होने से जाम लगा हुआ था। स्टेशन मास्टर के ना मानने पर उन्होंने रेलगाडिय़ों को रोककर मालगाड़ी हटाने की मांग की है। दो घंटे तक दोनो गाडिय़ाँ इस स्टेशन पर रूके रहने के बाद पॉवर इंजन स्टेशन पर पहुँचा और मालगाड़ी रेलवे फाटक से हटने पर ही दोनो सवारी गाडिय़ों को रवाना किया गया। इस अवसर पर का. सतपाल सुचान,रोशन सुचान,हरि किशन, जयचन्द, अनिल, भोला, रोहताश, करण सिंह, रणजीत, देवेन्द्र, सूरजभान पुच, सुरेन्द्र पाल, हरमीत, शामलाल, राजूू, विक्की, अमरीक सिंह, नारंग, विनोद, विचित्र सिंह, निम्मी देवी, जीत लाल, विनोद पचेरवाल, राजपाल, अशोक, कालाराम, बलराज, लाला और दीपा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।